गेस्ट्रो सर्जन डॉ हिमांशु यादव ने पफर्रुखाबाद निवासी कुंती 45 के पेंक्रियाज कैंसर होने पर एक सप्ताह पहले आॅपरेशन किया। जटिल आॅपरेशन व्हिपल्स प्रोसिजर से किया गया, इसमें पेंक्रियाज, बाइल, लिवर की कैंसर ग्रसित कोशिकाओं को काट कर बाहर निकाला जाता है, इसके बाद पेंक्रियाज सहित अन्य आॅर्गेन को डॉक्टर री कंस्ट्रक्ट करते हैं। इस तरह के आॅपरेशन जटिल होते हैं और सक्सेज रेट भी बहुत कम हैं। मगर डॉ हिमांशु यादव द्वारा किए गए आॅपरेशन के बाद कुंती स्वस्थ्य हैं, उन्हें मंगलवार को एसएन से डिस्चार्ज कर दिया गया। यहां तक कि कुंती को कैंसर का अन्य इलाज लेने की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही एसएन में पेट से संबंधित सभी बीमारियों के आॅपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। डॉ हिमांशु यादव एसएन के ही छात्र हैं और उन्होंने एसजीपीजीआई, लखनऊ से एमसीएच किया है।
Leave a comment