आगरालीक्स… यूपी में कोरोना बेकाबू, हाईकोर्ट ने यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश किए जारी, आगरा में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
यूपी में कोरोना बेकाबू हो रहा है। ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। यूपी के पांच शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी।
इन पांच शहरों में लगाया जाए लॉकडाउन
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को कोरोना के केस बढने पर लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं।अभी सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं।
आगरा में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, एक घंटे पहले लगेगा नाइट कर्फ्यू
यूपी में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आगरा में 20 अप्रैल के बाद भी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अभी नाइट कर्फ्यू नहीं हटेगा, पहले नाइट कर्फ्यू रात नौ से सुबह छह बजे तक लगाया जा रहा था, अब नाइट कर्फ्यू रात आठ से सुबह सात बजे तक लगाया जाएगा।