आगरालीक्स…आगरा में अब 83 घंटे का रहेगा लाॅकडाउन. शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक सब कुछ रहेगा बंद. क्या रहेगी गाइडलाइंस, जानिए
एक दिन और बढ़ाया लाॅकडाउन
कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए योगी सरकार ने गुरुवार 29 अप्रैल को बड़ा फैसला लिया है. अब आगरा सहित पूरे प्रदेश में 83 घंटे का लाॅकडाउन यानी वीकेंड लाॅकडाउन रहेगा. कल शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक सब कुछ बंद रहेगा और बिना वजह लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी. इससे पहले योगी सरकार द्वारा शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक का वीकेंड लाॅकडाउन था लेकिन आज इस लाॅकडाउन में एक दिन और बढ़ा दिया गया है.
बढ़ते संक्रमण और मौतों को लेकर फैसला
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार और बढ़ती मौतों की संख्या को लेकर ये बड़ा निर्णय लिया गया है. बता दें कि इस समय प्रदेश में हर रोज औसतन 30 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके अलावा रोजाना मौतों की संख्या भी ज्यादा बढ़ रही है.
ये रहेंगी गाइडलाइंस
प्रदेश में एक दिन का लाॅकडाउन और बढ़ाने के आदेश पर गाइडलाइंस पहले की ही तरह रहेंगी. लोगों के बेवजह आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रकार के बाजार इन दिनों में बंद रहेंगे. यही नहीं अगर कोई बाहर निकल रहा है तो उसकी पूरी वजह पुलिस को बतानी होगी इसके बाद ही बाहर अपने जरूरी काम से जा सकते हैं. शादियों को लेकर भी पहले की तरह की गाइडलाइंस हैं. शादी में जाने वालों के लिए शादी का कार्ड होना जरूरी है. बिना वजह घर से बाहर निकलने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.