मथुरालीक्स….मथुरा की पहली महिला जिसने किया जरूरतमंद को प्लाज्मा दान. कहा—किसी की जान बचाना सबसे बड़ा काम….
प्लाज्मा की रिक्वायरमेंट बहुत
कोरोनाकाल की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. कई लोग इस बीमारी के गंभीर शिकार हो रहे हैं. किसी को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तो किसी को प्लाज्मा की. कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के पास प्लाज्मा दान करने की रिक्वेस्ट भी लगातार आ रही हैं. यं संख्या हाल फिलहाल में सबसे ज्यादा देखी गई है. प्लाज्मा दान करने के लिए कई बड़े नाम व संगठन भी कोरोना से पीड़ित होने वाले मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहे हैं.
मथुरा की सुरभि सिंह आईं आगे
मथुरा के डेम्पियर नगर की रहने वाली सुरभि सिंह ने भी एक जरूरतमंद महिला को प्लाज्मा दान कर इस महामारी से लोगों की बचाव के लिए बड़ा काम किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्लाज्मा डोनेट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. नयति अस्पताल में एडमिट एक महिला को प्लाज्मा की जरूरत थी जिसकी रिक्वायरमेंट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पास आई थी. उन्होंने इसके लिए सुरभि सिंह से कॉन्टैक्ट किया. सुरभि सिंह ने टेस्ट कराया तो इनके शरीर में एंटी बॉडीज पाई गईं. जिसके बाद सुरभि सिंह ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया. सोमवार को सुरभि सिंह ने मथुरा के कल्याणम ब्लड बैंक में जाकर प्लाज्मा डोनेट किया. सुरभि सिंह के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरभि सिंह मथुरा की पहली महिला हैं जिन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है.
क्या कहना है सुरभि सिंह का
इस संबंध में सुरभि सिंह का कहना है कि इस वैश्विक महामारी में अगर हम किसी एक की भी जान बचा सकते हैं तो इसके लिए हमें आगे आना होगा. लोगों को इस समय प्लाज्मा की बहुत जरूरत है. अगर प्लाज्मा दान देने से किसी की भी जान बच सकती है तो ये पुण्य का ही काम होगा. इसको दान करने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है. ये सिर्फ अफवाह है कि इससे कमजोरी होती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.