आगरालीक्स…आगरा में बन रहे थे नकली सेनेटाइजर, हैंडवॉश. एत्माद्दौला में पकड़ी गई फैक्ट्री. दो लोग अरेस्ट, भारी मात्रा में नकली सामान बरामद….पढ़ें पूरी खबर
एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो कि आपदा को अवसर समझकर गलत काम करने में लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र से सामने आया है. यहां से पुलिस ने नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने यहां से 2500 लीटर नकली सैनिटाइजर, हैंडवॉश, फिनाइल आदि बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में अरेस्ट किया है.
जानकारी के अनुसार एत्मादृदौला में कोविड 19 संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन हेतु चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा वजीर खां में नकली सैनिटाइजर कंपनी चल रही है. इस पर पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए कटरा बजीर खां नवलगंज नुनिहाई रोड पर शीघ्र पहुंचकर एक बार में ही दबिश देकर मौके से नकली सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से करीब दो से ढाई हजार लीटर नकली सेनेटाइजर, हैंडवॉश की बोतलें आदि समान बरामद किया. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम नीलेश जैन पुत्र स्व. कमलेश कुमार जैन निवासी जी—33 कर्मयोगी थाना कमला नगर तथा राजकुमार जैन पुत्र स्व. श्री अमरनाथ जैन निवासी 9 ए मीनाक्षीपुरम थाना कमला नगर हैं.
ये सामान किया बरामद
2500 लीटर नगली सैनेटाइजर, ब्रांड पैराडाइस
500—500 एमएल के 200 पीस टॉयलेट क्लीनर
500 एमएल के 300 पीस हैंडवॉश
500 एमएल के 500 पीस डिसवॉश
500 एमएल के 250 पीस ग्लास क्लीनर
500 एमएल के 500 पीस फ्लोर क्लीनर