आगरालीक्स..(Agra News 15th May) आगरा में सोमवार सुबह तक कर्फ्यू है, कर्फ्यू को लेकर 24 घंटे में नई गाइड लाइन जारी हो सकती हैं, अभी आंशिक कर्फ्यू में आवश्यक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों को सीमित समय के लिए खोला जा रहा है।
आगरा में लगातार कर्फ्यू बढाया जा रहा है, इससे कोरोना के केस में भी गिरावट आई है, अब आगरा में 17 मई सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू है। ऐसे में 24 घंटे में 17 मई सुबह सात बजे के बाद कोरोना काल के लिए नई गाइड लाइन जारी हो सकते हैं।
सीमित समय के लिए खुल सकते हैं बाजार
अभी किराना, प्रोविजनल स्टोरी , डेयरी और शराब की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुल रही हैं। 17 मई के बाद बाजारों को सीमित समय के लिए खोला जा सकता है, सप्ताह में एक दिन छोडकर भी बाजार खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही सम विषय में भी दुकानें खोलने पर विचार किया जा सकता है। इसे लेकर जल्द नई गाइड लाइन जारी होंगी।
केस कम हुए, लेकिन खतरा बना हुआ है
आगरा में कोरोना के नए केस कम हुए हैं लेकिन खतरा टला नहीं है, अभी भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।एक लापरवाही से तमाम लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, इसे देखते हुए ही आगे की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे आर्थिक चोट भी न लगे और कोरोना से भी बच सकें।