आगरालीक्स…(17 May 2021 Firozabad) बहन को ससुराल छोड़ने आया भाई. अंधेरा हो गया तो वहीं रुक गया. रात को गोली मारकर हत्या. एक महीने बाद थी शादी…
बहन को छोड़ने आया था उसके घर
फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ में एक युवक की रात को सोते समय अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैनपरी के थाना दन्नाहार निवासी पुष्पेंद्र कुमार रविवार को अपनी बहन को उसके ससुराल फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नगला जय किशन में बाइक से छोड़ने आया था. शाम को समय अधिक हो जाने के कारण वह वापस मैनपुरी नहीं गया औ अपनी बहन के यहां रुक गया. जानकारी के अनुसार रात को वह बाहर बने कमरे में सो रहा था. इसी बीच रात को किसी समय पुष्पेंद्र की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उसके पेट में लगी.
हत्या का कारण नहीं लगा पता
सुबह जब बहन सहित अन्य परिजन उसके कमरे में गए तो वहां उसकी लाश पड़ी हई थी. पुष्पेंद्र का शव देखकर चीख पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गइ्र. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बहन के घरवालों से पूछताछ की लेकिन हत्या का कोई कारण नहीं निकला. इधर पुष्पेंद्र के पिता हरीशचंद्र भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
अगले महीने थी शादी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पेंद्र की अगले महीने 18 जून को शादी थी. उसकी बारात फिरोजाबाद के ही जसराना के नगला हरी सिंह में आनी थी. घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी. बहन भी इसी सिलसिले में उसके घर गई थी और वापस में पुष्पेंद्र बहन को छोड़ने उसके घर आया था. लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.