आगरालीक्स…मेयर के पिता का युवक से हुआ विवाद. मारपीट तक की आ गई नौबत. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
फिरोजाबाद में मंगलवार को मेयर नूतन राठौर के पिता मंगल सिंह राठौर का क्षेत्र के रहने वाले युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान भीड़ ने इस विवाद के वीडियो बना लिए जो कि देर शाम तक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोतवाली के मोहल्ला छोटी छपेटी में रहने वाले मेयर नूतन राठौर के पिता मंगल सिंह राठौर का एक युवक से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में काफी देर तक जमकर नोकझोंक होती रही. एकबारगी दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई. एक युवक घर से लोहे की रॉड भी निकाल लाया. इधर मामला बढ़ते देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस संंबंध में किसी भी पक्ष की तरहफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.