आगरालीक्स…आगरा में 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना से 9 मौतें. इस महीने एक दिन में सबसे अधिक. पढ़ें बुधवार को कोरोना के जारी ताजा आंकड़े
88 नये कोरोना मरीज मिले
आगरा में बुधवार को कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं, जो कि चिंता वाली स्थिति है. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 9 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत वाली बात ये है कि लगातार तीसरे दिन आगरा में सौ से कम संक्रमित एक दिन में मिले हैं. प्रशासन द्वारा ताजी आंकड़ों के अनुसार आगरा में बुधवार को 88 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा 24 घंटे में 228 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
1297 मरीजों का चल रहा इलाज
आगरा में अब तक 25117 कोरोना के मरीज मिले चुके हैं. इनमें से 23485 लोग इस बीमारे से ठीक हो गए हैं जबकि अब तक 335 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में 6674 लोगों के सैंपल लिए गए. वर्तमान में आगरा में कुल 1297 लोगों का इलाज चल रहा है.
आगरा में कोरोना की स्थिति