आगरालीक्स…आगरा में रविवार को दिनभर छाई रही धूल. अचानक हुए इस परिवर्तन से मौसम विज्ञानी भी हैरान…बताई ये वजह
छायी रही धूल
आगरा में आज सुबह मौसम का एक अलग ही रूप देखने को नजर आया. सुबह से ही धूल वायुमंडल में छायी रही. रास्ते पर निकलने वाले लोगों को भी इस धूल का अहसास हुआ. आसमान में धूल काफी अधिक देखी जा रही थी जो कि शाम तक जारी रही. धूल के कारण धूप का प्रभाव भी कम देखा गया. इधर अचानक छाई इस धूल को लेकर लोगों द्वारा तरह—तरह की चर्चाएं देखी गईं. आगरा में अभी तीन दिन पहले ही जोरदार बारिश हुई थी जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 17 डिग्री तक नीचे गिर गया था. इसके कारण आगरा की वायु गुणवत्ता भी काफी अच्छी रही जो कि 50 के करीब आंकी गई. लेकिन रविवार को इस तरह अचानक वायुमंडल में धूल का छाना मौसम विज्ञानियों के लिए भी अचंभित करने वाला रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी इसी तरह की स्थिति रविवार को देखी गई जिसके कारण इसका प्रभाव आगरा में भी रहा. हालांकि मौसम विभाग अभी भी इसको लेकर संशय में है.
क्या कहना है आगरा के मौसम विज्ञानी का
आगरा के प्रमूुख पर्यावरणविद् प्रो. रंजीत का कहना है कि वायुमंडल में इस तरह से अचानक धूल का इतनी मात्रा में छा जाना वाकई हैरानीभरा है, जबकि तीन दिन पहले आगरा में जोरदार बारिश हुई है और उसके बाद भी मौसम ठंडा रहा है. हालांकि उनका कहना है कि इसका कारण मेट्रोलॉजिकल कंडीशन है. क्योंकि तीन दिन पहले आगरा में तेज हवा चल रही थी और तापमान सरप्राइजिंग तरीके से काफी कम हो गया था. लेकिन आपने देखा होगा कि कल से हवा बहुत कम चल रही है. मैक्सिमम 1मीटर प्रति सेकेंड से ज्यादा नहीं होगी, जबकि हृयुमिनिडिटी में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. ये एक बड़ा रीजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पश्चिम बंगाल में आने वाला नया साइक्लोन भी हो सकता है, जिसके लिए कहा जा रहा था कि वो हल्का हो जाएगा लेकिन वो लगातार स्ट्रांग होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका असर गोरखपुर तक भी हो सकता है.