आगरालीक्स…(Agra News 29th May)आगरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 30 मई रविवार को स्लॉट बुक होंगे, 45 से कम उम्र है तो कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन, क्या है प्रक्रिया।
सीएमओ डॉ आरसी पांडेय का कहना है कि रविवार 30 मई को 91 केंद्रों पर 31 मई से 5 जून तक के स्लॉट खोले जाएंगे। कोविन एप पर पंजीकरण कराने के बाद नीचे शिडयूल विकल्प आता है, रविवार को सुबह 10 बजे शिडयूल विकल्प को क्लिक करें, इसके बाद स्लाट बुक करा सकते हैं, जिस डेट का स्लाट और जिस केंद्र पर मिले, वहां जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। स्लाट बुक होने के बाद मैसेज आ जाता है, इसमें चार अंक का ओटीपी आता है, इस ओटीपी से केंद्र पर सत्यापन किया जाता है। इसके बाद ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।
13401 लोगों ने पहली डोज और 261 ने लगवाई दूसरी डोज
जनपद में 18 से 44 वर्ष के लोगों का 91 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है.इसी क्रम में डाकघर के सभी कर्मचारियों ने अपना कोविड टीकाकरण करा लिया है। प्रधान डाकघर के असिस्टेंट डायरेक्टर (पोस्टल सर्विस) ने बताया कि डाकघर के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आगरा रीजन के सभी डाकघरों में टीकाकरण कैंप लगाकर टीका लगाया गया है।
इसके साथ ही जनपद में शनिवार को 91 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें 13401 लोगों ने टीके की पहली डोज और 261 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि शनिवार को 13401 लोगों ने टीके की पहली डोज और 261 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक करना होता है. इसके बाद वे निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है वह अपना कार्ड ले जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं