आगरालीक्स.. मथुरा के माहेश्वरी हॉस्पिटल के युवा डॉ मयंक माहेश्वरी का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज, आगरा और मथुरा में कोरोना काल में 20 डॉक्टरों का निधन।
दिल्ली में चल रहा था इलाज, आगरा और मथुरा में कोरोना काल में 20 डॉक्टरों का निधन।
माहेश्वरी हॉस्पिटल, मथुरा हाईवे के संचालक डॉ उमेश चंद्र माहेश्वरी के छोटे बेटे डॉ मयंक माहेश्वरी को लिवर संबंधी समस्या होने पर दिल्ली में भर्ती कराया। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था, रविवार को डॉ मयंक माहेश्वरी का निधन हो गया। इससे आगरा और मथुरा के डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।
कोरोना काल में आगरा और मथुरा के डॉक्टरों का निधन
एसएन मेडिकल कॉलेजे के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर, एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज
डॉ शैलेंद्र शर्मा
डॉ अजय बंसल
डॉ मनोज चतुर्वेदी फीरोजाबाद
डॉ मयंक माहेश्वरी मथुरा