आगरालीक्स…(9 June 2021 Agra) आगरा में लोगों को झुलसा रही गर्मी. दिन में चल रही लू. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा आगरा. आगरा में इस दिन देगा दस्तक मानसून, जानिए लेटेस्ट तापमान
न दिन में चैन न रात को आराम
आगरा में इस समय गर्म हवाएं यानी लू चल रही है. गर्मी के कारण लोगों का हाल—बेहाल है. सुबह से रात तक गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. कूलर तक जवाब दे गए हैं. लोगों को गर्मी के कारण न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को आराम. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें लोगों को झुलसाना शुरू कर देती हैं. सुबह नौ बजे के बाद तो धूप में एक पल भी खड़ा होना बर्दाश्त नहीं हो रहा है. दोपहर के समय तो अधिकतर लोग घर या कार्यालयों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. जिस किसी को जरूरी काम है वही दिन के समय में बाहर निकल रहा है.
लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा आगरा
प्रदेश में आगरा इस समय सबसे अधिक गर्म शहर बना हुआ है. लगातार दो दिन से आगरा प्रदेश में सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया है. मंगलवार की तरह बुधवार को भी आगरा का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया गया. इसके बाद झांसी हैं, जहां तापमान 43 डिग्री तक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है जिसके कारण वहां का तापमान काफी कम है. आगरा में गर्मी की मार ऐसी है कि रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक चल रहा है. मंगलवार को रात का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि अभी तक का सबसे अधिक रात का तापमान है.
जून के अंतिम सप्ताह में आएगा मानसून
इधर लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मानसून के आने की बाट जोह रहे हैं. देश में मानसून मुंबई तक आ गया है, हालांकि इसके आगरा तक पहुंचने में अभी काफी समय है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार जून के अंतिम सप्ताह तक आगरा में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. हालांकि इससे पहले प्री मानसून की बारिश की भी संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में लोगों को बूंदाबांदी के कारण राहत मिल सकती है.