आगरालीक्स…(29 June 2021 Mathura) प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर युवती को बेरहमी से पीटा. लात—घूंसे मारे. आंख फोड़ने की कोशिश. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…
मथुरा के वृंदावन का मामला
आगरा मंडल में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती पर दिनदहाड़े एक युवक ने घुसकर बेरहमी से पिटाई कर डाली. आरोपी युवक युवती का प्रेमी बताया गया है. युवक ने युवती को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी आंख फोड़ने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. मामला मथुरा के वृंदावन क्षेत्र का है.यहां श्री बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक फोगला आश्रम के पास गैलेक्सी ब्यूटी पार्लर है. यहां पर आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती काम करती है.
नकाब पहना था युवक
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर तीन बजे ब्यूटी पार्लर में एक नकाबपोश युवक घुस आया और उसने आते ही युवती को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. लात—घूंसे बुरी तरह से मारे. उसे सिर के बल गिराकर भी पीटा. यही नहीं किसी नोकदार वस्तू से युवती की आंख भी फोड़ने की कोशिश की. बेरहमी से पीटने के बाद युवक वहां से भाग निकला. इधर पिटाई से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने घायल युवती को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उसे आगरा रेफर किया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
आगरा का रहने वाला है युवक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाला युवक उसका प्रेमी बताया गया है जो कि आगरा का ही रहने वाला है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना के संबंध में फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है.