अलीगढ़लीक्स… अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकार भारती की संगोष्ठी का आयोजन कोल विधायक कार्यालय पर किया गया, जिसमें मंडल संयोजक अंशुल राठौर ने कोल विधायक अनिल पाराशर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कोल विधायक अनिल पाराशर ने सभी को सहकार यानी साथ मिलकर आर्थिक उन्नयन के लिए संकल्प दिलाया।
वहीं सहकार भारती जिला अध्यक्ष चौधरी बृजमोहन सिंह, अतरौली अध्यक्ष गौरव कुमार, इगलास संगठन मंत्री सुखबीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, हाथरस जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर वृक्षारोपण किया। जिसमें चमन शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अभिजीत सिंह महानगर अध्यक्ष,संजय गौड़ शहर संगठन प्रमुख, सुभाष चन्द्र शर्मा महामंत्री,मनीप्रताप सिंह मंत्री,रवीन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष, जन्मेश सिंह सह- संगठन प्रमुख, भरत आदि उपस्थित थे।