आगरा में एक निजी बैंक में मैनेजर एक मार्च को साढे पांच बजे एमजी रोड राजेंद्र प्वाइंट स्थित वीएलसीसी गई थी। वे यहां बेसमेंट स्थित पार्किंग से बाहर निकल रही थी, पार्किंग की रैंम्प पर गाडी संख्या यूपी 80 सीए 0005 खडी थी। बैंक मैनेजर ने गार्ड को भेजकर गाडी हटाने के लिए कहा, इस पर गाडी में बैठे तेल माफिया मनोज गोयल ने गाली गलौज कर दी, उन्होंने विरोध किया तो वह गाडी में खींचने लगा। बैंक मैनेजर का आरोप है वह कह रहा था कि तू जानती नहीं है मैं तेरी जैसी लडकियों को गाडी में डालकर फार्म हाउस ले जाता हूं, वहां लडकों से वो हाल करता हूं कि लडकियां सुसाइड कर लेती हैं। मनोज गोयल और उसके साथियों ने बैंक मैनेजर को गाडी से नीचे खींच लिया, उसकी चुन्नी खींचने के बाद निर्वस्त्र करने लगे। इसी बीच उन्होंने फोन कर अपने पिता और भाई को बुला लिया। इसके बाद भी मनोज गोयल और उसके साथी गुंडई करते रहे। उन्होंने बैंक मैनेजर के साथ उनके पिता और भाई के साथ भी मारपीट की। स्थानीय लोगों ने मारपीट कर रहे लोगों को दौडाकर उनकी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने मनोज गोयल, उसके साथी रोहित और वैभव गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ थाना हरीपर्वत में निर्वस्त्र करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं।
354 ख- महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास करना- इसमें दस साल की सजा का प्रावधान है।
307- जानलेवा हमला- इसमें दस साल तक की सजा का प्रावधान है।
323- मारपीट- इसमें एक साल तक की सजा का प्रावधान है।
504, 506- गालीगलौज और धमकी देना- इसमें अधिकतम छह माह तक की सजा का प्रावधान है।
Leave a comment