आगरालीक्स..(Agra news 19 July) सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां की सोमवार सुबह तबियत खराब हो गई। डॉक्टरों ने जेल में उनका परीक्षण किया। इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बता दें कि आजम खां पिछले साल सात फरवरी से सीतापुर जेल में हैं। उन पर अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागजात पेश करने समेत कई मुकदमे चल रहे हैं। 72 साल के आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।