आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा के लिए अच्छी खबर है. 1 अगस्त को आगरा से भोपाल रोजाना जाएगी फ्लाइट. यूपी के लखनऊ, बरेली सहित कई शहरों के लिए भी फ्लाइट जल्द
भोपाल टू आगरा रोजाना होगी फ्लाइट
आगरा के लिए अच्छी खबर है. बेंगलोर, अहमदाबाद, मुंबई के आद अब भोपाल से भी आगरा के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है. एक अगस्त को भोपाल टू आगरा एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. भोपाल से पहले आगरा फ्लाइट आएगी और फिर इसके बाद आगरा से भोपाल के लिए जाएगी. सबसे अच्छी बात ये है कि ये फ्लाइट रोजाना होगी. यानी रोजाना भोपाल से आगरा और आगरा से भोपाल लोग जा सकेंगे. अभी फिलहाल आगरा से मुंबई फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को आ और जा रही है. वहीं आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित हो रही है. आगरा से बेंगलोर रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को आ—जा रही है.
यूपी के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट
आगरा से कई और शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि अभी तक तो अन्य राज्यों व महानगरों के लिए फ्लाइट आ और जा रही हैं लेकिन अब यूपी के ही कई शहरों को आगरा से एयर कनेक्ट किए जा रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम बरेली व लखनऊ का हे. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इन दोनों शहरों के लिए अगले महीने से फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बरेली से आगरा के लिए 22 अगस्त को फ्लाइट शुरू हो सकती है. वहीं आगरा से यूपी के वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा जबलपुर, गोवा और इंदौर के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा सकती है. आगरा में इंडिगो के अलावा एयर इंडिया और जूम एयरसर्विस भी अपनी फ्लाइट शुरू करने पर विचार कर रही हैं.