आगरालीक्स…(28 July 2021 Agra News) आगरा में बुधवार को रिकॉर्ड बारिश हुई है. तापमान 9 डिग्री तक नीचे गिर गया. कूलर—एसी बंद. आगरा में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट….पढ़ें तापमान
जोरदार बारिश से तापमान धड़ाम
आगरा में बुधवार को हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक ही दिन में आगरा में जोरदार बारिश हुई है. बुधवार शाम तक 20 एमएम बारिश के करीब हुई है. बुधवार सुबह से हुई बारिश ने लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत दी है बल्कि एक ही दिन में कूलर और एसी तक बंद कर दिए हैं. लोगों को इस समय पंखे की हवा ही सबसे अच्छी लग रही है. बारिश के कारण तापमान रिकॉर्ड स्तर पर नीचे गिर गया. एक ही दिन में 9 डिग्री तक तापमान नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान बुधवार को सामान्य से 7 डिग्री नीचे 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक था. वहीं न्यूनतम तापमान भी बुधवार को कम हो गया. वह 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन और रात के तापमान में सिर्फ एक डिग्री तक का ही अंतर है.
अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
आगरा में बारिश रुकने वाली नहीं है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आगरा में अगले चार दिन 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसके बाद भी बारिश लगातार रहेगी. ऐसे में लोगों को इस साल अच्छी बारिश मिलेगी. कई सालों से बारिश ठीक से नहीं हो रही है. लेकिन इस बार अच्छी बारिश की संभावना है.