आगरालीक्स…(3 August 2021 Agra News) आगरा के कॉलेजों ने शुरू की एडमिशन प्रक्रिया. इन कॉलेजों में वेब रजिस्ट्रेशन के बाद आनलाइन भरे जा रहे एडमिशन फार्म…
आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद से आगरा में कॉलेजों ने एडमिशन प्रक्रिया को चालू कर दिया है. अभी तक कॉलेजों द्वारा वेब रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे थे लेकिन अब आनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज और आरबीएस कॉलेज ने आनलाइन एडमिशन चालू कर दिए हैं. कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Instruction to Fill Application Form Online
- कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में वेब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dbrau.org.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ही यह आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा.
- प्रवेश प्रक्रिया शुल्क 252/- (रूपये दो सौ बावन मात्र) भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी।
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र को सावधानी से भरें। अतिरिक्त अंको की गणना करते समय , अहर्ता भरते एवं विषयों का चयन करते समय विशेष ध्यान रखें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र, समस्त प्रकार की अंकतालिकाओं, प्रमाण पत्रों एवं ऑनलाइन शुल्क रसीद की प्रतिलिपियों के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा होंगे।
- निर्धारित विषयों, पाठ्यक्रमों अथवा शुल्क इत्यादि में डॉ॰ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की तरफ से यदि कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह समस्त छात्रों पर प्रभावी होगा।