अलीगढ़लीक्स… ( 11 August ) । एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर रहे दुकानदारों पर नगर निगम नियमित कार्रवाई कर रहा है।
दुकान के बाहर गंदगी मिलने या फिर पॉलिथिन का उपयोग करने पर इनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला जाता है। दुकानदारों का कहना है कि जुर्माना वसूलने तक तो ठीक है, लेकिन उनकी फोटोग्राफी क्यों कराई जा रही है। निगम की टीम अक्सर यही बताती है कि कार्रवाई में फोटोग्राफी भी शामिल है।
टीम कर रही बाजारों का निरीक्षण
नगर निगम ने पॉलिथिन और गंदगी पर जुर्माने की कार्रवाई का अभियान फिर शुरू कर दिया है। प्रत्येक स्वच्छता वार्ड में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाजारों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व फौजियों का प्रवर्तन दल भी साथ
इस बार टीम के साथ पूर्व फौजियों का प्रवर्तन दल भी चल रहा है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि मंगलवार को प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रवर्तन दल ने अग्रसैन चौराहे से गांधीपार्क बस स्टेंड तक दुकानों का निरीक्षण किया।
34 लोगों से जुर्माना वसूला
गंदगी व पालीथिन मिलने पर सालिड वेस्ट मैनेजमेंट व एनजीटी के नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की गई। कुल 34 लोगों से 13,100 रुपये जुर्माना वसूला गया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गंदगी व पालीथिन पुन: मिलने पर दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। दुकानदारों की फोटोग्राफी कराना कार्रवाई का ही हिस्सा है।
अभियान में यह रहे शामिल
अभियान में स्वच्छता निरीक्षक डा. रामजीलाल, प्लक्षा मैनवाल, अनिल आजाद, अनिल सिंह, विशन सिंह, प्रदीप पाल, योगेंद्र यादव आदि शामिल रहे।