मथुरालीक्स… टोल प्लाजा पर लूट, कर्मचारियों से मारपीट कर कैश लूट ले गए नकाबपोश बदमाश. वारदात सीसीटीवी में कैद
महुअन टोल प्लाजा पर हुई वारदात
आगरा—दिल्ली राजमार्ग स्थित महुअन टोल प्लाजा पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. गुरुवार दोपहर को करीब दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने यहां पर जमकर लूटपाट की. कर्मचारियों को पीटकर बदमाश केबिन में रखे 60 हजार रुपये लूटकर ले गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
दो दर्जन नकाबपोशों ने की तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो दर्जन नकाबपोश लोग महुअन टोल प्लाजा पर पहुंच गए. उन्होंने यहां पहुंचते ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. टोल प्लाजा के कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. कुछ कर्मचारियों ने बदमाशों को रोकना चाहा तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दिया. टोल प्लाजा के मैनेजर विक्रम सिंह के अनुसार बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ दिए और यहां रखा कैश लूटकर मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.