आगरालीक्स…(26 August 2021 Agra News) आगरा में जूते के डिब्बों के नीचे लाई जा रही थी शराब. 225 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
हरियाणा की तरफ से आ रही थी गाड़ी
हरियाणा की तरफ से आई गाड़ी को वाणिज्य कर विभाग के प्रवर्तन दलों ने सड़क पर चेकिंग में रोक लिया। कागजात दिखाने को कहा। ड्राइवर ने तुरंत ही वाहन के कागजात, जीएसटी के बिल आदि थमा दिए। बिलों की जांच के दौरान विभागीय अधिकारी को यह संदिग्ध प्रतीत हुए। तुरंत ही वाहन को सीज कर जयपुर हाउस स्थित वाणिज्य कर कार्यालय ले जाया गया। यहां पकड़े गए माल का मिलान शुरू किया तो जांच टीम चौंक पड़ी। फुटवियर के डिब्बों के पीछे अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपा कर रखी गई थीं। टीम ने 225 पेटियों को बरामद किया है. इनको प्रांत बाहर से लाकर प्रदेश को टैक्स का चूना लगाने का इरादा था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच के लिए माल को आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
किसी और वाहन की नंबर प्लेट लगाकर आ रही थी गाड़ी
जांच टीम ने उक्त वाहन की आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) में दर्ज चेसिस संख्या को जांचा गया तो यह अलग निकला। इससे प्रतीत हुआ कि इस वाहन में किसी और वाहन की नंबर प्लेट लगा कर माल का परिवहन किया जा रहा था। इस मामले में फर्जीवाड़ा करने को लेकर अभियोग दर्ज कराया जा रहा है। इस कार्रवाई को विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन एके सिंह के निर्देशन में विभाग की प्रवर्तन इकाइयों एवं विशेष अनुसंधान शाखा ने अंजाम दिया।