आगरालीक्स…(26 August 2021 Agra News) आगरा प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ है. अगस्त में मई जैसी गर्मी का हो रहा अहसास. वायरल फीवर, खांसी, जुकाम की समस्याएं बढ़ीं
गर्मी कर रही बेचैन
आगरा में इस समय गर्मी खूब पड़ रही है. अगस्त का महीना खत्म् होने जा रहा है लेकिन महसूस ऐसा हो रहा है जैसे मई की गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही तेज धूप निकल आती है. दोपहर के समय तो लोग धूप में निकलना पसंद ही नहीं कर रहे हैं. मजबूरी में ही लोग बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में जो लोग धूप में बाहर निकल रहे हैं वो थोड़ी ही देर में पसीने से लथपथ हो जाते हैं. हवाएं चल नहीं रही हैं, जिसके कारण गर्मी और अधिक लग रही है. दिन के साथ—साथ रात को भी ऐसे ही हालात हो जाते हैं. उसम भरी गर्मी के कारण रात को भी बेचैनी छाई रहती है. कूलर भी ठंडी हवा देने में नाकाम हो रहे हैं. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश का इंतजार कर रहे लोग
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शहर में अभी दो से तीन दिन आसमान साफ ही रहेगा और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इसके बाद बारिश के कूुछ आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. बता दें कि अगस्त महीने में अब तक चार या पांच बार जोरदार बारिश हुई थी जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन एक दो दिन बाद मौसम साफ होने से फिर से गर्मी तड़पाने लगी.
बुखार के बढ़ रहे मरीज
इधर मौसम के इस परिवर्तन के कारण वायरल फीवर बढ़ रहा है. लोगों को बुखार, जुकाम और खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं. आगरा के जिला अस्पताल और एसएन अस्पताल की ओपीडी में लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है. लोग सुबह से ही यहां पर्चा बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा निजी चिकित्सकों के पास भी बुखार के मरीज बढ़े हैं.