आगरालीक्स(28th August 2021 Agra News)… आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या घटी. मगर देश में आंकड़ा 46 हजार के पार हो गया है.
आगरा में नहीं मिला नया मरीज
प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार #Agra में अबतक 25742 #Covid19 मरीजों में से 25280 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। पिछले 24 घंटे में 9053 सैंपल के सापेक्ष कोई नया मरीज नहीं मिला। पिछले 24 घन्टे में दो मरीज स्वस्थ हुए। आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में अब चार सक्रिय मरीज हैं।
देश में आंकड़ा 46 हजार पार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार, देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते दिन से इनमें इजाफा हुआ है। शनिवार को संक्रमितों के 46759 नए मामले सामने आए। जबकि 509 लोगों की मौत हो गई।