ट्रैफिक पुलिस के सिपाही अनुज राणा को रविवार रात करीब नौ बजे कलक्ट्रेट तिराहा पर स्थित श्रीराम पेठा स्टोर पर गोली लग गई। वह वहां तीन सहकर्मियों के साथ बैठा बात कर रहा था। उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर तीनों फरार हो गए। देर रात तक आला अफसर भी जांच में जांच में जुटे रहे लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसे गोली लगी कैसे।
घायल सिपाही ने यह कहकर मामला और उलझा दिया कि उसे गिर जाने से चोट लगी है, गोली नहीं। हालांकि एक्स-रे रिपोर्ट से साफ था कि गोली गर्दन में लगी और सिर में जाकर फंस गई। पुलिस ने बताया कि शामली निवासी अनुज राणा ट्रैफिक कांस्टेबल मोहन, ऋषिपाल और विनय श्रीराम पेठा स्टोर पर आपस में बात कर रहे थे। दुकान मालिक एवं चश्मदीद विनय अग्रवाल ने बताया कि चारों को आए दस मिनट ही हुए थे कि गोली चलने की आवाज आई। वह पहुंचा तो एक पिस्टल जमीन पर पड़ी थी, अनुज की गर्दन से खून निकल रहा था। उसके साथी उसे लेकर एसएन की ओर दौड़े।
एसएन में पुलिस अफसरों के पहुंचने पर तीनों रफूचक्कर हो गए। देर रात तक उनकी तलाश जारी थी। एसपी ट्रैफिक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली हादसे में लगी है। एसपी सिटी आरके सिंह ने कहा कि जांच चल रही है, जल्द ही तस्वीर साफ होगी। गंभीर हालत को देखते हुए अनुज को रात 10:30 बजे पुष्पांजलि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
Leave a comment