अनिल गुप्ता को कम लोग जानते हैं, लेकिन व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल का फोटो तो आए दिन मीडिया में देखने को मिलता है। आखिर क्यों, अनिल गुप्ता कैंसर मरीज है, नाश्ते की ठेल लगाते हैं और 14 जनवरी को ज्वैलर संजय वर्मा की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को अपनी जान की बाजी लगाकर दबोच लिया था, उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच रविवार को आगरा व्यापार मंडल के नेता टीएन अग्रवाल और शाहगंज सर्राफा एसोसिएशन के राजू मेहरा, सुनील करमचंदानी, संजय अग्रवाल, दीपेंद्र अनिल गुप्ता के घर पर गए। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार व्यापारियों ने अनिल गुप्ता के साहस को सलाम करते हुए उनका इलाज कराने का आश्वासन दिया। हेल्प आगरा की मदद से कैंसर का इलाज कराने का भरोसा देकर सोमवार को अनिल गुप्ता से चार बजे तैयार रहने के लिए कहा, जिससे उन्हें डॉक्टर को दिखाया जा सके।
सुबह से शाम तक इंतजार नहीं आए नेता
इसी आस में कि कैंसर का इलाज हो सकेगा और परिवार के लिए जिंदगी बच जाएगी। अनिल गुप्ता सुबह तैयार हो गए, अपनी नाश्ते की ठेल लेकर भी नहीं गए। शाम के चार, पांच, छह, सात बज गए, लेकिन कोई नहीं आया। इस पर अनिल गुप्ता का सब्र जवाब दे गया, उन्होंने मीडिया को फोन कर व्यापारी नेताओं द्वारा दिए गए दर्द को बयां किया। हालांकि मीडिया में टीएन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अनिल गुप्ता के घर एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा था, लेकिन वे घर पर नहीं मिले। अनिल गुप्ता का कहना है कि वे पूरे दिन घर पर ही रहे हैं, उनसे मिलने के लिए कोई नहीं आया। उनका कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं चाहिए, लेकिन झूठा वादा करने से ठेस पहुंची है।
Leave a comment