आगरालीक्स… आगरा में बालक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या। शव के टुकड़े-टुकड़े कर घर के पास फेंका। तीन दिन से था लापता।
घर से खेत पर जाने के लिए निकला था
फतेहाबाद निवासी ग्यादीन का 12 साल का बेटा धीरज कुमार शुक्रवार को घर से खेत पर जाने के लिए निकला था।
थाने में दर्ज कराया गया था अपहरण का मुकदमा
शाम तक धीरज घऱ नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारियों में भी पूछताछ की गई। बाद में थाने में धीरज के अपहरण का परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
घर के पास खेत में मिला शव
सोमवार की शाम को ग्यादीन के घर से कुछ ही दूर एक खेत में ग्रामीणों ने शव के कुछ टुकड़े देखे तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर ग्यादीन के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सिर और धड़ अलग कर शव के कई टुकड़े किए
ग्रामीणों और परिजनों ने शव की शिनाख्त धीरज के रूप में की। हत्यारों ने धीरज का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी के साथ हत्या की थी। सिर और धड़ अलग पड़ा था। शव के कई टुकड़े किए थे। परिजन शव की हालत देखकर गश खाकर गिर पड़े।
सीओ समेत फोर्स मौके पर पहुंचा
सूचना पर सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत होता है।