आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में ग्वालियर हाईवे पर रात को दो ट्रकों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत. दोनों ट्रक बन गए आग का गोला. पास में खड़ी तीन बाइकें भी जलकर खाक
सोमवार रात 12 बजे की घटना
आगरा के ग्वालियर हाईवे पर बीती रात करीब 12 बजे पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में आमने—सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. दोनों के चालकों और परिचालकों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर में ही दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. इसके कारण वहां से गुजर रहे वाहन जहां की तहां खड़े हो गए. आग की चपेट में आकर पास में खड़ी तीन बाइकें भी जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची फायर विभाग ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ट्रक में लदा था प्लाईबोर्ड
मामला ग्वालियर हाइवे के इटौरा के पास का है. यहां बीती रात करीब 12 बजे प्लाईबोर्ड से लदा एक ट्रक डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाइवे पर मुड़ा था लेकिन तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसको जबर्दस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए और चिंगारी निकलने से आग लग गई. आग लगते ही दोनों ट्रक के चालक और परिचालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में प्लाईबोर्ड लदा होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. इससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन जहां की तहां खड़े गए हो गए और हाइवे पर जाम लग गया. इस दौरान ट्रकों के पास खड़ी तीन बाइकें भी आग की चपेट में आ गईं. सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी आ गए. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद ही वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका.