A large number of people arrived to see the Taj Mahal on Monday#agranews
आगरालीक्स…(19 July 2021 Agra News) ताजमहल पर भी दिखा मौसम का असर. कई दिनों बाद पर्यटकों से गुलजार नजर आया ताज. जानिए सोमवार को कितने लोगों ने देखा स्मारक
मौसम खुशनुमा हुआ तो ताज भी हुआ गुलजार
रविवार को हुई झमाझम बारिश और सोमवार को सुबह से ही हुई रिमझिम बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया. कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मानसून की ये बारिश किसी गिफ्ट से कम नहीं थी. लोगों ने इस मौसम का मजा भी उठाया. सुबह से ही लोगों ने घूमने का प्लान बना लिया और आगरा में सबसे खास और बेमिसाल इमारत ताजमहल पर सबसे अधिक लोग दीदार करने पहुंचे. इसके अलावा घूमने के लि अन्य पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई.
लोगों ने स्मारकों पर लिया मौसम का आनंद
बारिश के बाद सुहाने हुए मौसम का आनंद लेते हुए काफी मात्रा में लोग आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों पर पहुंचे. शनिवार और रविवार की बंदी के बाद सोमवार को जब ताजमहल पर्यटकों के लिए खुला तो सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई देना शुरू हो गई. इसके अलावा आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी पर भी पर्यटकों की भीड़ दिखाई दी. गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो रहा था पर वहीं बारीश के बाद से मौसम अच्छा हुआ तो लोग घर से निकले. कई लोग अपनी फैमिली के साथ घुमने निकले तो कुछ अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए दिखाई दिए.
पर्यटन कारोबारी उत्साहित
इधर ताजमहल पर सोमवार को पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखते हुए पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित नजर आए. उनका कहना है कि मौसम अगर ठीक रहेगा तो पर्यटक स्मारकों को देखने काफी संख्या में जरूर आएंगे. हालांकि उनका कहना है कि आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री तब तक उबर नहीं सकती जब तक विदेशी लोगों का आवागमन शुरू नहीं होता.
शनिवार और रविवार को भी खुले ताज
इधर पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि लोग वीकेंड पर ही ताजमहल देखने का प्लान बनाते हैं लेकिन कोविड महामारी के कारण शनिवार और रविवार को ताजमहल बंद रहता है और शुक्रवार को ताजमहल की खुद की बंदी होती है. ऐसे में ताजमहल पर्यटकों के लिए सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ही खुलता है. लेकिन अगर ताजमहल सहित अन्य स्मारक शनिवार और रविवार को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए तो पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी और पर्यटक भी अच्छी संख्या में आएंगे.