आगरालीक्स…आदिपुरुष के हर शो में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली रहेगी. हर थियेटर के लिए ऐलान, मेकर्स बोले—जहां रामकथा होती है वहां हनुमान आते हैं.
16 जून को प्रभास स्टाटर आदिपुरुष् सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. भगवान राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है. अब फिल्म के मेकर्स ने रिली से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. मेकर्स ने कहा है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली छोड़ी जाएगी क्योंकि जहां रामकथा होती है, वहां हनुमान मौजूद रहते हैं. ऐसे में मैकर्स ने हर शो के दौरान एक सीट खाली छोड़ने का ऐलान किया है. फिल्म हाउसफुल भी होती है तो एक सीट खाली रहेगी. मेकर्स के अनुसार यह फैसला लोगों की आस्था को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि ओम राउत निर्देशित यह फिल्म देशभर के थियेटर्स में 16 जून को रिलीज हो रही है.
सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई लोग इसे फिल्म प्रमोशन के तौर पर देख रहे हैं. आदिपुरुष 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.