आगरालीक्स…हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुसी, बीटेक छात्र की मौत
आगरा—मथुरा नेशनल हाइवे पर आज तेज रफ्तार बाइक के खड़े ट्रक में घुस जाने से बाइक सवार बीटेक छात्र की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हादसा आगरा मथुरा नेशनल हाइवे पर मथुरा में भीमनगर के पास हुआ. आज सुबह करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुस गई. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की उम्र 20 साल थी और उसका नाम अरविंद निवासी मेघपुर फरह थाना क्षेत्र था. अरविंद हिंदुस्तार कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह बाइक से अपने पिता की डेयर फरह जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया.