आगरालीक्स…स्टेशन पर पटरी पार करके पानी लेने जा रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया..इंजन में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता रहा…
आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर आज एक यात्री को पटरीपार करके पानी ले जाना भारी पड़ गया. वह ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इंजन में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता रहा. इंजन को ड्राइवर ने रोका. तुरंत मौके पर जीआरपी पहुंची और घायल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. यह युवक प्लेटफार्म नंबर दो से उतरकर पटरी पार कर प्लेटफार्म नंबर 1 पर जा रहा था, कि तभी मेनलाइन पर अचानक मालगाड़ी आ गई.
जीआरपी के दो जवान गौरव कुमार वर्मा और शिवपाल सिंह ने थानाध्यक्ष संदीप तोमर की मदद से घायल यात्री को स्ट्रेचर पर लिटाया. उसे जिला अस्प्ताल भेजा गया हे. यात्री के सिर में चोट लगी है जिससे उसकी हालत अभी गंभीर है.