आगरालीक्स.(Agra News 14th May).आगरा में अस्पतालों के बिल कर्जदार बना रहे हैं तो डाक्टर, कारोबारी, समाजसेवी अस्पताल में भर्ती मरीज और तीमारदारों को फ्री खाना पहुंचा रहे हैं। सलाम इन्हें, एक रोचक किस्सा.
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल में बडी संख्या में मरीज भर्ती हैं। एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हैं, आगरा के बाहर के मरीज भी भर्ती हैं। इन मरीजों के तीमारदारों को खाने के लिए परेशान होना पड रहा है। कर्फ्यू के कारण रेस्टोरेंट और ढाबा बंद हैं। ऐसे में आगरा के युवाओं ने आप की थाली सर्विस शुरू की है।
हास्पिटल में पहुंचा रहे फ्री खाने की थाली
आगरा के युवा कारोबारी मनीष गोयल, संजू बंसल, श्याम सुंदर अमित गुप्ता, गोपाल कुशवाहा, राकेश अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, रमेश सिंह ने हास्पिटल में भर्ती मरीजों को खाना पहुंचाना शुरू किया। इसके बाद तमाम लोग अभियान से जुड गए हैं, फंड की भी कमी नहीं हैं और हर रोज 200 थाली अस्पतालों में पहुंचा रहे हैं।
डॉक्टर साहब कर रहे मदद
आगरा में निजी कोविड हॉस्पिटलों में मरीजों से अधिका चार्ज वसूला जा रहा है, ऐसे में आईएमए, आगरा के पूर्व कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब आफ आगरा के अध्यक्ष,ईएनटी विशेषज्ञ डॉ आलोक मित्तल मरीजों की मदद करने में जुटे हैं। रोटरी क्लब आफ आगरा के माध्यम से प्लाज्मा दान करा रहे हैं वे भी आप की थाली में सहयोग कर रहे हैं।
तीमारदार को खाना दिया, 11 हजार रुपये देने लगे
आप की थाली की टीम एक हास्पिटल में खाना देने गईं, वहां भर्ती मरीज के परिजन खाने के लिए परेशान थे। खाना खाने के बाद उन्होंने कहा कि वे आप की थाली के लिए 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद करना चाहते हैं।
इस तरह मंगवा सकते हैं खाना
वाट्सएप नंबर 6396824848 पर अपना नाम पता व कितनी थाली चाहिए, इसकी डिटेल भेज सकते हैं। दोपहर के भोजन के लिए एक दिन पहले शाम 4-6 बजे और रात के भोजन के लिए सुबह 10 से 12 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।