Janakpuri Mahotsav Agra 2024: Women will take the responsibility of decorating every house of Janakpuri. Sita Dola will be special…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शाहगंज में सज रही जनकपुरी का हर घर सजाने की जिम्मेदारी महिलाएं निभाएंगी. फूलों और रोशनी से खूबसूरत होंगे मार्ग. सीता डोला होगा खास
वैदेही को ब्याहने के लिए श्रीराम मिथिलानगरी में आने वाले हैं। इसपर जनकपुरी को सजाने और संवारने की तैयारियां जोरों पर हैं। आज मधु बघेल व मेयर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें सीता जी के डोरे से लेकर सभी वैवाहित मंगल कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए रणनीति बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। रोशनी और पुष्पों से मिथिलानगर के घर-घर को सजाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई।
आज कोठी मीना बाजार के पास स्थित जनकपुरी महोत्सव कार्यालय में हर रोज की संध्या आरती के उपरान्त क्षेत्रीय महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया। मधु बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर व राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित की मौजूदगी में जनकपुरी महोत्सव को भव्य व अलौकिक बनाने पर चर्चा हुई। कहा गया कि कोठी मीना बाजार से लोहामंडी चौराहे तक, दूसरी ओर नालबंद चौराहा, तीसरी और रूई की मंडी फाटक और चौथी ओर रामनगर की पुलिया तक हर घर फूलों और रोशनी से जगमगाएगा। क्षेत्रीय महिलाएं इसके लिए घर-घर जाकर चर्चा करेंगी।
सीता जी के डोला निकलने वाले दिन विशेष तैयारियां होंगी, जिसमें जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर माता वैदेही का स्वागत किया जाएगा। विवाह की सभी रस्मों में महिलाएं श्रद्धाभाव व उत्साह मंग के साथ भाग लेंगी। श्रीराम बारात का स्वागत भी इस बार कुछ अलग और विशेष होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मधु बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, मंजू वर्मा, पलक अग्रवाल, आयुषी राजावत, पूजा खंडेलवाल, पूजा भोजवानी, सुनीता खंडेलवाल, स्वाती जादौन, प्रभा अग्रवाल, सुनीता शर्मा, रेनू गुप्ता, नेहा खंडेलवाल, वंदना सिंह, वर्षा रावत, अनीता गुप्ता, रेनू शर्मा, राधा, वर्षा, किरन आदि उपस्थित थीं।