Accident: Tempo traveler rammed into canter on Agra-Lucknow Expressway. Three including two children died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा. कैंटर में जा घुसी टैम्पो ट्रेवलर. दो बच्चों सहित तीन की मौत…अयोध्या में दर्शन करने के बाद वृंदावन जा रहे थे…
आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. अयोध्या में दर्शन करके वृंदावन जा रहे एक टेम्पो ट्रेवलर एक गाड़ी से बचने के लिए आगे खड़े कैंटर में जा घुसी. हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताए गए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी लोगों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. टैम्पो ट्रेवलर में करीब 19 लोग सवार थे और ये सभी गुजरात के रहने वाले थे.
ये है पूरी घटना
गुजरात के बलसाड़ के थाना उम्मरगांव के मारौली में मनीष कुमार टेम्पो ट्रेवलर के चालक हैं. वह दो नवंबर को 19 श्रद्धालुओं को ट्रेवलर में लेकर अयोध्या और वृंदावन दर्शनों के लिए निकले थे. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शनों के बाद सभी लेाग 7 नवंबर की शाम वृंदावन के लिए रवाना हुए. आज सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जैसे ही वह थाना नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 54 के पास पहुंचे तभी पीछे से आए एक कैंटर ने उसको ओवरटेक करते हुए निकला. कैंटर से बचने के लिए चालक मनीष ने जैसे ही ट्रैवलर को बाईं ओर मोड़ा, इस दौरान एक्सप्रेस वे पर पहले से खड़े एक कैंटर में टेम्पो ट्रैवलर घुसा चला गया.
इस घटना में 13 साल के युग, दो साल की प्रसा पटेल और राधा बेन पत्नी कांति भाई की मौत हो गई. जबकि जय कुमार, विरल, नीला, हिरन ठाकुर समेत अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सूचना पर पर थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबद, मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई में भेजा गया है.