आगरालीक्स….(वीडियो) 112 नंबर डायल करके बेवजह परेशान करना पड सकता है भारी. वीडियो में देखें ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस क्या लेगी एक्शन.
आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए बनाया गया है यूपी 112
यूपी 112 नंबर पूरे प्रदेश के लोगों के लिए आपातकालीन स्थितियों में मदद करने के लिए बनाया गया है. लोग इस नंबर पर कॉल करके इमरजेंसी में पुलिस सहायता, एम्बुलेंस सहित सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी देखा जा रहा है कि कई कॉलर 112 नंबर डायल करके कॉल टेकर का जरूरी समय बर्बाद करते हैं. ऐसे में पुलिस ने अब ऐसे कॉल करने वालों के नंबर ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह लोग 112 नंबर पर कॉल करके जरूरी समय बर्बाद करते हैं.