आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, जल्द लग सकती हैं ये पाबंदियां.. जानिए अभी कितने हैं कोरोना मरीज
इस समय 743 एक्टिव कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही कई पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं. रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू पहले से ही लगा हुआ है. मास्क को लेकर चेकिंग तेज कर दी गई हैं और साथ ही बाजारों की साप्ताहिक बंदी को पहले से ही शुरू किया जा चुका है. आगरा में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 743 हैं, अगर इनकी संख्या एक हजार से अधिक हो जाती है तो और भी कई तरह की पाबंदियां शहर में लग सकती हैं.
प्रदेश सरकार द्वारा पिछली गाइडलाइंस में साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर पहुंच जाती हैं, वहां पर प्रशासन द्वारा स्पा, मैरिज होम, रेस्टोरेंट, मॉल्स, जिम, योगा सेंटर्स में 50 प्रतिशत ही अनुमति दी जाए.
शनिवार को मिले 271 नये कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन के अपडेट के अनुसार आगरा में शनिवार को कोरोना के 271 केस मिले हैं। कोरोना के एक साथ इतने केस मिलने से एक्टिव केस हो गए हैं। कोरोना के एक्टिव केस 743 बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है, टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
कोविड हॉस्पिटल में छह मरीज भर्ती, एक मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में छह मरीज भर्ती हैं। इन छह में से दो मेडिकल छात्र भी हैं, इन्हें कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भर्ती किया गया है। जबकि दयालबाग निवासी 60 साल की बुजुर्ग महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।