आगरालीक्स…. एडीए आगरा का पहला सरकारी विभाग, जिसे मिला आईएसओ 9001 2015 सर्टिफिकेट, अब रिमोट सेंसिंग से अतिक्रमण किया जाएगा ध्वस्त, दोबारा अतिक्रमण न हो इस पर रहेगी नजर।
आगरा विकास प्राधिकरण को आईएसओ 9001- 2015 सर्टिफिकेट मिला है। दावा है कि यह पहला सरकारी विभाग है जिसे यह सर्टिफिकेट मिला है। एडीए के इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पोस्ट में कहा गया है कि एडीए का इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कार्यशैली में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है, इसके चलते एडीए आगरा पहला सरकारी विभाग बन गया है जिससे आईएसओ 9001 2015 सर्टिफिकेट मिला है।
रिमोट सेंसिंग से हटाया जाएगा अतिक्रमण
अब रिमोर्ट सेंसिंग का जमाना है, इसके माध्यम से सैटेलाइट से किसी भी क्षेत्र को देखा जा सकता है। इसकी मदद से पता चल सकता है कि किस क्षेत्र में अतिक्रमण हुआ है, इसके बाद स्थलीय निरीक्षण कराने के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा सकता है। साथ ही जहां से अतिक्रमण हटा दिया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण तो नहीं हुआ है यह भी रिमोट सेंसिंग से पता चल सकता है।
फाइल की भी स्कैनिंग
एडीए में अब फाइलों की भी स्कैनिंग की जा रही है, संपत्ति विभाग की फाइलों की स्कैनिंग चल रही है। जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके।