आगरालीक्स.. आगरा में एडीए द्वारा मकान, दुकान सहित अन्य नक्शा पास करने के लिए तीन दिन तक शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आप नक्शा पास करा सकते हैं।
आगरा विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। अभी 443 मामले लंबित हैं। ऐसे में एडीए के जयपुर हाउस कार्यालय पर 20, 23 और 26 अगस्त को कैंप लगाया जा रहा है। सुबह 11 बजे से कैंप लगाया जाएगा। कैंप में नक्शा के लिए किए गए आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।
इस तरह नक्शा हो रहे पास
एडीए में नक्शा पास कराने के लिए आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम के माध्यम से आवेदन करने पर नक्शा पास किए जाते हैं। मगर, प्रक्रिया जटिल होने के चलते तमाम मामले लंबित हैं। यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद एडीए द्वारा 1189 नक्शा पास किए हैं जबकि 59 नक्शा निरस्त कर दिए हैं।