आगरालीक्स… आगरा के मिशनरी, कान्वेंट और सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह साल और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके बाद ही प्रवेश लिया जा रहा है। ( Admission in Class First : Minimum age 6 year, Aadhar card mandatory)
सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान शुरू हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष कर दी गई है। इसके साथ ही आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अभिभावक परेशान हो रहे हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में 51 हजार सीटें खाली
सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए 51 हजार सीटें खाली हैं, 1035 स्कूल ऐसे हैं जहां 50 से कम छात्र हैं, छात्रों के प्रवेश के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।