आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) आगरा में ’83’ मूवी को लेकर क्रेज. एडवांस बुकिंग जबर्दस्त. शुक्रवार को सभी शो हाउसफुल रहने की संभावना…
सिनेमाप्रेमियों में मूवी को लेकर क्रेज
कोरोना और ओमिक्रॉन को लेकर चाहे जितनी भी चिंता छा रही हो लेकिन सिनेमाप्रेमियों में इस समय पहले क्रिकेट विश्व कप पर बनी रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत 83 मूवी को लेकर जबर्दस्त क्रेज छाया हुआ है. साल का ये आखिरी महीना वैसे भी सिनेमाप्रेमियों के लिए जबर्दस्त रहा है. इस महीने में साउथ की पुष्पा और हॉलीवुड मूवी स्पाइडरमैन पहले से ही हिट साबित हो चुकी हैं. दर्शकों को ये दोनों ही मूवी बहुत पसंद आई है. अब कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही 83 मूवी को लेकर भी दर्शकों में अच्छा रिस्पांस दिखाई दे रहा है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई हैं. आगरा के सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स को उम्मीद है कि पहले ही दिन मूवी के सारे शो हाउसफुल होने वाले हैं.
शानदार रिव्यू का मिलेगा लाभ
आगरा में श्री टॉकीज के आनर निमित अग्रवाल का कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. मूवी का रिव्यू पहले से ही काफी अच्छा आया है जो कि फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. क्रिकेट पर बनी फिल्म देखने का तो पहले से ही क्रेज रहता है. उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी के बाद पुष्पा और स्पाइडर मैन का क्रेज लोगों में पहले ही दिखाई दे चुका है, उम्मीद है कि 83 मूवी भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब होगी. फिल्म में लोगों को इमोशनल करने का दम है, बाकी रणवीर की एक्टिंग तो ही ही.