After slapping SDM in Tonk, Rajasthan, ruckus, firing, arson, 60 arrested including independent candidate Naresh Meena
जयपुरलीक्स…टोंक में उपचुनाव के मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद बवाल। फायरिंग, आगजनी। निर्दल प्रत्याशी सहित 60 गिरफ्तार।
ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को निर्दल प्रत्याशी नरेश ने मारा था थप्पड़
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के दौरान टोंक में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था, वह मौके पर कलक्टर को बुलाने की मांग कर रहा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया और वह हड़ताल पर चले गए।
भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तारी, फिर बवाल
एसपी भारी पुलिस बल के साथ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए समरावत गांव पहुंचे, जहां नरेश ने कलक्टर के सामने समर्पण करने की बात कही लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया।
समर्थकों का पुलिस पर आरोप
आरोप है कि इसके बाद समर्थकों ने आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात की, जबकि समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने घरों में आग लगाई है। फायरिंग की है।
प्रदेशभर के अधिकारी हड़ताल पर
पुलिस ने घटना के बाद 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसडीएम के साथ हुई अभद्रता के विरोध में प्रदेशभर के अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं।