नईदिल्लीलीक्स… हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 27 दिन में गौतम अडाणी ने जितनी दौलत गंवाई, उतने में पाकिस्तान का आधा कर्ज उतर जाता।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कमाई लगातार प्रभावित
भारत के उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। 140 पन्नों की इस रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप को हिलाकर रख दिया। इसके बाद से अडाणी की कमाई लगातार प्रभावित हो रही है।
27 दिन में अडाणी की दौलत 77.3 बिलियन डॉलर कम हुई
आंकड़े देखें तो 24 जनवरी से आज 20 फरवरी तक 27 दिन के अंदर गौतम अडाणी की दौलत 77.3 बिलियन डॉलर कम हो गई है।
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हो गए थे
कभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति रहे गौतम अडाणी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पोर्ट्स से पावर तक के कारोबार से जुड़े अडाणी समूह के मुखिया अडाणी की संपत्ति अब 50 बिलियन डॉलर से भी नीचे आ गई है।
अब दुनिया के अमीरों में 25वें स्थान पर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के 20 फरवरी के आंकड़ों के अनुसार गौतम अदाणी की संपत्ति 49.1 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर आ गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार गौतम अदाणी 47.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें नंबर पर हैं।
पाकिस्तान पर अभी कुल 121.75 बिलियन डॉलर बाहरी कर्ज
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप्स के शेयरों में भारी बिकवाली जारी है। आंकड़े देखें तो 24 जनवरी से आज 20 फरवरी तक 27 दिन के अंदर गौतम अदाणी की दौलत 77.3 बिलियन डॉलर कम हो गई है। ये रकम अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिल जाती तो उनका आधा कर्ज इससे चुकता हो सकता था। पाकिस्तान पर अभी कुल 121.75 बिलियन डॉलर बाहरी कर्ज है।