Agnipath scheme protest in Agra : Coaching centre for defence services preparation & other service closed in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में अग्निपथ के विरोध को देखते हुए बड़ा निर्णय, सेना की तैयारी कराने वाले केंद्र सहित कोचिंग सेंटर अनिश्चितकाल के लिए बंद कराए गए। छात्रों को भेजा गया घर।
आगरा में अग्निपथ को लेकर गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। ग्वालियर रोड पर पुलिस की गाड़ी में पथराव किया। इससे पहले गुरुवार को एमजी रोड पर जाम लगा दिया था। ऐसे में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। युवा उग्र प्रदर्शन न करें इसके लिए पुलिस फोर्स द्वारा गश्त की जा रही है।
सेना भर्ती के प्रशिक्षण केंद्र और कोचिंग सेंटर बंद कराए गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने कोचिंग सेंटर संचालकों से वार्ता कर केंद्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया है। हालांकि, कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है। देहात क्षेत्र में चल रहे सेना भर्ती की तैयारी कराने वाले केंद्रों को भी बंद करा दिया गया है। जिससे छात्र एकजुट होकर प्रदर्शन न कर सकें।
पुलिस की सख्ती, सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस ने सख्ती कर दी है, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में विरोध हो सकता है वहां पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस गश्त कर रही है।
न्यू आगरा क्षेत्र के कोचिंग सेंटर बंद
आगरा में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर न्यू आगरा क्षेत्र में हैं, संचालकों से वार्ता कर कोचिंग सेंटर बंद करा दिए गए हैं। छात्रों को घर जाने के लिए कह दिया गया है, छात्रों से कहा गया है कि जब कोचिंग सेंटर खुलेंगे उस समय सूचना दे दी जाएगी।
सांकेतिक फोटो