3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers of Agra over laxity in online CCTV monitoring…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 10 परीक्षा केंद्रों सहित 24 कॉलेजों को विवि की चेतावनी. सेमेस्टर परीक्षाओं की आनलाइन सीसीटीवी निगरानी में पाई गई शिथिलताएं…विवि ने कहा—यह आपत्तिजनक.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अर्न्तगत संचालित स्नातक स्तर के प्रथम / तृतीय / पंचम एवं परास्नातक स्तर प्रथम/तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाऐं 21 नवंबर से आयोजित हो रही है. परीक्षा को पारदर्शी व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 04 जिलों में 29 नोडल केन्द्र स्थापित किये गये है जिनके माध्यम से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को सुगमतापूर्ण गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा चुका है तथा 283 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. इन केंद्रों की आनलाइन सीसीटीवी निगरानी विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान, स्वामी विवेकानन्द परिसर, खंदारी से की जा रही है.
24 परीक्षा केंद्रों पर पाई गईं शिथिलताएं
आनलाइन सीसीटीवी निगरानी में 24 परीक्षा केंद्रों पर शिथिलताएं पाई गई हैं. इन्हें विवि ने आपत्ति जनक माना है और इन सभी परीक्षा केंद्रों को चेतावनी भी दी गई हैं. इनमें 10 परीक्षा केंद्र आगरा के हैं.
इन कॉलेजों को मिली चेतावनी