3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch and unsafe touch to school children…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में सेफ और अनसेफ टच पर स्कूली बच्चों को किया जागरूक. 600 से अधिक बच्चों ने ने जाना क्या होता है गुड टच और बैड टच
बुनियादी शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज सीएफ एंड्रूज स्कूल, बल्केश्वर, आगरा में “सेफ और अनसेफ टच” पर 12वां कार्यशाला आयोजित किया। यह पहल बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से की गई, जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि तंवर द्वारा हुआ। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आगरा का आभार व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर बच्चों को जागरूक करने के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता नम्रता मिश्रा, जो पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट की विशेषज्ञ हैं, ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों को कहानी सुनाने के माध्यम से शारीरिक सीमाओं की अवधारणा समझाई और यह बताया कि असुरक्षित स्पर्श को कैसे पहचाना जाए और उससे कैसे निपटा जाए। उनकी सत्र ने बच्चों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों से सशक्त बनाया।
बाल यौन शोषण विशेषज्ञ और पेरेंटिंग कोच, रीमा अहमद ने भी एक संवादात्मक चर्चा के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि यदि उनके साथ कुछ गलत होता है, तो यह उनकी गलती नहीं है। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक और आत्मविश्वासी बने रहने की प्रेरणा दी। सुश्री अहमद ने यह भी बताया कि हर बच्चे के मन में एक “नेविगेशन सिस्टम” होता है, जो उन्हें चेतावनी देता है कि कुछ गलत हो रहा है। बच्चों को बस अपनी आंतरिक आवाज सुननी चाहिए और सही कदम उठाना चाहिए।
रोटरी क्लब की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने छात्रों को अपने जीवन में पांच भरोसेमंद व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें अपने “सुरक्षा चक्र” में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। क्लब ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन के लिए सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के साथ-साथ महत्वपूर्ण आपातकालीन संपर्क नंबरों की जानकारी वाले पोस्टर भी वितरित किए।
स्कूल की समन्वयक, कारणजीत परमार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब और अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राओं – शेरिल अग्रवाल और नव्या महरोत्रा ने किया। इस कार्यक्रम में रोटेरियन शैलेन्द्र नाथ शर्मा, जितेन्द्र जैन (उपाध्यक्ष), और मनोज आर. कुमार (कार्यकारी सचिव), दिव्य कौर, विजय तिवारी , शिवानी गुप्ता, देशदीप शर्मा आदि ने भी भाग लिया।