आगरालीक्स ………आगरा में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में गुरुवार को 66.18% फीसद वोट पडे। सुबह से ही चारो ब्लॉकों में मतदाताओं की भीड लगी रही। विकास खंड अकोला में 73 मतदान केंद्र बनाए गए। इनमें 36 किरावली तहसील और 37 सदर तहसील के गांवों में बनाए गए। क्षेत्र पंचायत के 81 वार्डों के लिए 192 बूथों पर 81 क्षेत्र पंचायत सदस्य और चार जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आठ अतिसंवेदनशील प्लस, 32 अतिसंवेदनशील और 30 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 1500 पुलिस के जवान लगाए गए हैं। 24 सेक्टर मजिस्टेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपरजोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए। आगरा-जगनेर मार्ग पर अकोला के दोनों तरफ बैरियर लगाए गए हैं। चाहरवाटी इंटर कालेज से 44 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
सैंया में 121015 मतदाता 361 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वार्ड 32, 33, 34 35 व क्षेत्र पंचायत की 82 सीटों के लिए मतदान होगा।
जिला पंचायत
वार्ड 12 प्रत्याशी 167
क्षेत्र पंचायत
वार्ड 298 प्रत्याशी 1385
1554 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
Leave a comment