आगरालीक्स ..आगरा का 27 सितंबर को प्रेस रिव्यू, दीपावली से पहले, मिठाई की भी बतानी होगी एक्सपायरी तारीख। आगरा में नकली पेट्रोल डीजल का गोदाम. पकडा, 87 हजार लीटर तेल जब्त।
आगरा में 27 सितंबर को न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र में पीएम मोदी ने कहा संयुक्त राष्ट्र के निर्णय लेने की व्यवस्था में आखिर भारत को कब तक अलग रखा जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा परिषद के लिए पेश की पुख्ता दावेदारी, पाक का नाम भी नहीं लिया, पूछा कारोना से लडने में कहां है यूएन।
श्रीकृष्ण विराजमान अपनी जन्मभूमि लेने पहुंचे अदालत, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 13 37 एकड जमीन का मालिकाना हक मांगा, छह भक्तों के माध्यम से दाखिल की गई याचिका। जिस जगह पर शाही मस्जिद ईदगाह खडी है वही था असली कारागार। मंदिर की सामिग्री से मस्जिद का निर्माण कराया। अकाली दल आखिर एनडीए से हुआ अलग, भाजपा से पांच दशक पुरानी दोस्ती टूटी। क्रषि विधेयक के विरोध में कोर कमेटी ने सर्व सम्मित से लिया फैसला, पीएसी के 918 जवानों की प्रोन्नति के आदेश। ड्रग्स मामले में करण जौहर कर करीबी डायरेक्टर अरेस्ट, दीपिका पादुकोण, श्रदधा कपूर और सारा अली खान से घंटों पूछताछ, दीपिका बोलीं माल मांगा था वह ड्रग नहीं। अब मिठाई की भी बतानी होगी एक्सपायरी तारीख। नडडा की नई टीम में अनिल जैन और राम माधव नहीं, भूपेंद्र यादव, कैलाश विजय बर्गीस और अरुण सिंह भाजपा महासचिव पद पर बरकरार। आईटी पोर्टल के जरिए एक अक्टूबर से कर सकेंगे वाहन दस्तावेजों का रखरखाव। कानपुर में आईपीएस पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस। मेरठ में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म। गिल की पारी ने जीता दिल, कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया। नाइट राइडर्स के खाते में पहली जीत। धौनी सात दिन के ब्रेक में करेंगे आत्ममंथन, चेन्नई के कप्तान ने कहा कि तब तक रायडू भी उबर आएंगे चोट से। मथुरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्पफोट, एक की मौत, आठ घायल।
अमर उजाला.. सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में आपूर्ति और बाट माप विभाग ने कार्रवाई की, यहां 13 टैंक और ड्रम में 87674 लीटर तेल जब्त किया गया, इसमें केमिकल मिलाकर पेट्रोल और डीजल बनाने की आशंका। गोदाम मालिक फ्रेंडस आशियाना खंदारी निवासी पंकज माहेश्वरी और राजेश शर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज।
पंचवती प्लाज्मा में हुक्का बार से अरेस्ट किए गए युवकों को मिली जमानत।
सांसद राजकुमार चाहर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त।
दैनिक जागरण ..कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एसएन में नहीं मिल रहे बेड, 79 नए केस।
मां के प्रेमी की बेटे ने की पीट पीटकर हत्या
विवि से डिग्री और मार्कशीट ना मिलने पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुहार।
हिंदुस्तान….कोरोना में 55 फीसद कम हुए आपरेशन, मरीज परेशान।
वीक एंड पर 3079 पर्यटकों ने किया ताजमहल का दीदार
परिवहन अधिकारी के बेटे ने आनलाइन गेम में खर्च कर दिए 2 50 लाख
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लॉग इन करें https://agraleaks.com/