आगरालीक्स…आगरा में मास्क में छिपाकर इलैक्ट्रोनिक डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे एमबीबीएस स्टूडेंट. चार पकड़े, इनमें 3 छात्राएं…यूनिवर्सिटी में नकल का खेल
खंदारी कैंपस में चल रही परीक्षा
डॉ. भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस स्थित डिपार्टमेंट आफ फार्मेसी में इस समय एमबीबीएस स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री एग्जाम चल रहे हैं. 9 मार्च से शुरू हुई इस परीक्षा में शनिवार को सर्जरी सेकेंड का एग्जाम था. एग्जाम शुरू होने से पहले ही गेट पर चेकिंग के दौरान ही परीक्षा नियंत्रक टीम ने दो स्टूडेंट्स को कान में लगाने वाली डिवाइस के साथ पकड़ा. इनके पास से नकल की सामग्री भी मिली. बाकी सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए एंट्री दे दी गई.
मास्क के नीचे छिपी थी डिवाइस
एग्जाम शुरू होने के बाद इंटरनल फ्लाइंग स्क्वॉयड और कक्ष निरीक्षकों ने फिर से दोबारा चेकिंग की. इस पर टीम को कुछ छात्रों पर शक हुआ.शक के आधार पर जांच की गई तो तीन छात्राओं और एक छात्र द्वारा मास्क व कपड़ों में छिपाकर डिवाइस के सहारे नकल की जा रही थी. टीम ने इन सभी को पकड़ लिया. सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्ष में नकल करते समय पकड़े गए सभी स्टूडेंट एफएच मेडिकल कॉलेज के हैं जबकि एंट्री गेट पर पकड़े गए दो स्टूडेंट्स में से एक एफएच मेडिकल कॉलेज का जबकि दूसरा एसएन मेडिकल कॉलेज का है.